आज से लोकतंत्र व संविधान बचाने के लिए बाइक रैली

rockgyan.com
3 Min Read



एनसीपी शरदचंद्र पवार गुट ओबीसी सेल महाराष्ट्र प्रदेश नै महाराष्ट्र के सभी बहुजनों को संगठित करने के उद्देश्य से 16 फरवरी को महा बाइक रैली आयोजित करने का निर्णय लिया है और उक्त रैली महाराष्ट्र के 48 मतदार क्षेत्रों से 72 विधानसभा क्षेत्रों में 2500 किलोमीटर की यात्रा करेगी. उक्त रैली में मुख्य अतिथि के रूप में जितेंद्र आव्हाड, रोहित पवार व राज राजापूरकर जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. 48 कॉर्नर सभा, 6 भव्य सभी इस बाइक रैली यात्रा के दौरान की शुरुआत भंडारा से गोंदिया निर्वाचन क्षेत्र तक होगी. उक्त रैली में सभी सेल के पदाधिकारी भाग लेंगे. रैली के दौरान भंडारा, तुमसर, तिरोडा में कॉर्नर सभा में बैठकें आयोजित की जाएंगी और बाइक रैली पांच तालुकों से होकर गुजरेगी. इस रैली के माध्यम से राकां प्रमुख शरदचंद्र पवार द्वारा बहुजनों के लिए किए गए योगदान को देखते हुए उसके परिणाम को बहुजनों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.


2500 किलोमीटर की करेगी यात्रा

पवार अपने स्वार्थ के लिए अपना कर्तव्य भूल गए : अतकरी

50 वर्षों में बहुजनों में द्वारा किए गए योगदान के संकेत के रूप में ‘बहुजन जुड़ेगा, देश बदलेगा’ के नारे के साथ महाराष्ट्र के सभी लोगों से अपील करते हुए पवार के झंडे तले महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सेल का गठन किया गया है. पवार ने अपने करियर में कई नेता, विधायक और सांसद बनाए लेकिन आज वे अपने स्वार्थ के लिए अपना कर्तव्य भूल गए हैं. यह बात प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरदचंद्र पवार गुट के जिला अध्यक्ष किरण अतकरी ने कही. उन्होंने आगे कहा कि मैंने भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी ली है और मैं इस जिम्मेदारी को पूरी लगन से निभाऊंगा.

रैली को भारी प्रतिक्रिया मिलने का आश्वासन


इस अवसर पर अतकरी ने आश्वासन दिया कि उक्त भव्य रैली को भारी प्रतिक्रिया मिलेगी. इस रैली में महिला आरक्षण, मराठी विद्यापीठ में आरक्षण, अल्पसंख्यकों के लिए फैसले, महाराष्ट्र में हर समुदाय के लिए इन मूल्यों के बारे में बहुजनों को जागरूक किया जा रहा है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष किरण अतकरी, महासचिव दिलीप सोनुले, विधानसभा अध्यक्ष अजय मेश्राम, ओबीसी सेल अध्यक्ष नितेश मारवाड़े समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!