25 जनवरी राष्ट्रीय पर्यटन दिवस चलिए जानते है कुछ महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के बारे में

rockgyan.com
8 Min Read

पर्यटन राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देता है, भारत सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था के लिए पर्यटन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के रूप में स्थापित किया. इसे मनाने की शुरुआत वर्ष 1948 में हुई थी. भारत एक ऐसा देश है जहां घूमने के लिए हर तरह के पर्यटन स्थल मौजूद हैं. यहां बहुत सारी ऐसी जगहें हैं जहां पर हम बजट में घूम सकते हैं. यह कुछ सस्ती और अच्छी जगह हैं जहां आप बजट ट्रैवलिंग के लिहाज से अपनी यात्रा को अच्छे से कर सकते हैं. बजट ट्रैवलिंग की सबसे खास बात यह है कि इससे अच्छी ट्रिप हो जाती है और खर्च का ज्यादा दबाव भी नहीं आता है.

गोवा


गोवा एक ऐसा पर्यटन स्थल है जहां पर आपको हर तरह के होटल और रिसोर्ट मिल जाते हैं. जो लोग बजट ट्रैवलिंग करना चाहते हैं उनके लिए हॉस्टल भी हैं. यह अपने खूबसूरत समुद्री किनारों, पर्यटन स्थलों और समुद्री किनारों के लिए जाना जाता है.

पुडुचेरी

पुडुचेरी घूमने के लिहाज से एक आकर्षक जगह है. यहां पर आप अपने बजट के मुताबिक ठहरने और खाने की जगहों का चुनाव कर सकते हैं. यहां पर आपको तमाम हॉस्टल, होमस्टे और होटल आदि के विकल्प मिल जाते हैं जहां आप अपनी सुविधा और सहूलियत के हिसाब से जगहों का चुनाव कर सकते हैं. यहां घूमने के लिए समुद्री किनारा, बहुत सारे पर्यटन स्थल और फ्रेंच कल्चर मिलेंगे।
गोकर्ण

गोकर्ण भी गोवा की तरह बहुत ही सुंदर और खास है. यह गोवा के मुकाबले काफी शांत है. सबसे अच्छी बात यह कि यह घूमने के लिहाज़ से काफी बजट फ्रेंडली भी है. यदि आप कम बजट की ट्रिप करते हैं तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इस जगह पर ठहरना और खाना दोनों ही अच्छा और सस्ता है. इस जगह पर आकर आप कई पौराणिक मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे।

ऋषिकेश

ऋषिकेश एक ऐसी जगह है जो अपने यहां आने वाले सैलानियों को तरह-तरह ही के विकल्प देता है. यहां पर कोई धर्म के लिए आता ि है, कोई अध्यात्म के लिए, तो कोई साहसिक पर्यटन है के लिए. यह जगह घूमने के लिहाज से काफी अच्छी और सस्ती है. इस जगह पर घूमने और देखने के लिए काफी कुछ है लेकिन लोग सबसे ज्यादा दिलचस्पी यहां होने वाली साहसिक गतिविधियों में दिखाते हैं. यहां आप राफ्टिंग, कैंपिंग और ट्रेकिंग का भरपूर आनंद ले सकते हैं. यहां आपको कई प्राचीन मंदिर, लोकप्रिय कैफे और आश्रम मिलेंगे।

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग हमारे देश का एक बहुत ही अच्छा और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. इस जगह पर ठहरने और खाने पीने के हर तरह के विकल्प मौजूद हैं, जिसकी वजह से बजट ट्रिप के लिए भी यह काफी अनुकूल बन जाती है. यह एक ऐसी जगह है जो पूरी दुनिया में अपने चाय बागान के लिए जानी जाती है. आप यहां के मौसम, यहां के चाय के बागान और पर्यटन स्थलों का भरपूर मजा ले सकते हैं.

मैक्लोडगंज

मैक्लोडगंज हिमाचल में स्थित एक बहुत ही लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यहां पर देश-विदेश से सैलानी घूमने अथवा अपनी छुट्टियां बिताने के लिए • आते हैं. यहां आपको शुद्ध वातावरण, प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरत पहाड़ देखने को मिलेंगे. साथ ही यहां पर घूमने आदि के लिए भी काफ़ी कुछ है प जिसमें मुख्य रूप से झरने, मंदिर और मठ शामिल न हैं. यहां आपको कई पौराणिक मंदिर और मठ देखने को मिल सकते हैं.

सिक्किम

सिक्किम पूरी दुनिया में अपने पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है. इस जगह पर आकर आप प्रकृति के खूबसूरत नज़ारों, तरह तरह के जानवरों, कलकल करती नदियों, मन को मोहती झीलों और खूबसूरत झरनों की खूबसूरती को जी भर देख सकते हैं.

वाराणसी

वाराणसी में आप घूमने के साथ-साथ अपनी धार्मिक आस्था को भी जाहिर कर सकते हैं. यहां पवित्र गंगा के साथ-साथ सैकड़ों घाट और मंदिर मौजूद हैं. बनारस की गलियों और घाटों पर घूमते हुए आपको बहुत ही खूबसूरत एहसास होता है. यहां पर घूमने में ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं – होता. यहां कई अच्छे और सस्ते होटल मौजूद हैं.

कसोल

कसोल हिमाचल का बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है. यह अपने आपमें प्रकृति तरह की जैव विविधता की खूबसूरती और तरह को समेटे हुए बाहर से आए सैलानियों को कैम्पिंग, ट्रेकिंग और हाइकिंग का खूबसूरत विकल्प देता है. यहां ज्यादातर लोग सोलो ट्रैवलिंग के लिए आते हैं. यहां भीड़भाड़ से दूर आप एक अच्छा समय बिता सकते हैं.

उदयपुर

राजस्थान में स्थित उदयपुर सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में गिना जाता है. यह एक बहुत ही सुंदर और बजट फ्रेंडली जगह है. इसको अपनी राजस्थानी संस्कृति और झीलों के लिए जाना जाता है. यहां आपको झीलों का जो सौंदर्य देखने को मिलेगा, वह कहीं और शायद ही मिले. यहां आप घूमने के साथ-साथ राजस्थान की कला को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं।

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में खासतौर पर बहुत सारे पर्यटन स्थल मौजूद है और लिस्ट भी बहुत लंबी है चलिए जानते हैं कुछ लोकप्रिय पर्यटन स्थल

रामटेक

महाराष्ट्र राज्य के विदर्भ क्षेत्र में पड़ता है रामटेक महाराष्ट्र राज्य की उपराजधानी नागपुर से 50 किलोमीटर स्थित रामटेक शहर स्थित रामगिरी पर्वत पर है मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का पुराना मंदिर इस पहाड़ी पर भगवान राम ने 14 साल के वनवास के दौरान यहां कुछ वक्त बिताया था और नागपुर कर भोसले इस मंदिर का निर्माण किया था। यह मंदिर पहाड़ी पर स्थित है और यहां पर सीधी बस भी जाती है यहां महाराष्ट्र स्टेट की बस चलती है और यहां पूजा सामग्री मंदिर के नजदीक दुकानों में आसानी से मिल जाती है मंदिर के नीचे बड़ा तालाब है और पुराने मंदिर है रामटेक के नजदीक ही एक खिंसी नाम से तालाब है और बड़ा मनमोहक मंदिर और तालाब का दृश्य दिखता है साथ ही 10-15 किलोमीटर दूर नगरधन में एक भोसले कालीन किला मौजूद है रामटेक में और रामटेक के पास बौद्ध धर्म के स्थल मौजूद है भगवान गौतम बुद्ध के मूर्तियां मौजूद है यहां पर प्रतिदिन महाराष्ट्र राज्य बस, ऑटो, रिक्शा, समय-समय पर चलते रहते हैं यहां पर होटल बार रेस्टोरेंट ढाबे मौजूद है और बेहद सस्ते होटल मौजूद है और बजट में मिल जाते हैं

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!