कांशीराम ने तब 14 अप्रैल 1984 को बहुजन समाज पार्टी का गठन किया था. तब उन्होंने में भी नहीं सोचा होगा कि आगे जाकर बसपा परिवारवाद की भेंट चढ़ जाएगी. परिवारवाद से बचने के लिए कांशीराम ने शादी नहीं की थी,
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने पार्टी को बुवा नेतृत्व देने के लिए अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी बना दिया है. अब उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड को छोड़कर बाकी प्रदेशों में संगठन का काम आकाश आनंद ही संभालेंगे. ब्रिटेन से एमबीए कर चुके 28 वर्षीय आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं, मायावती ने उन्हें 2019 में पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक बनाया था तभी से उनके मायावती के उत्तराधिकारी बनने की चर्चा चलती रहती थी.
आकाश आनंदने पिछले दिनों संपन्न हुए राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में पार्टी की कमान संभाली थी, मगर वहां बसपा के पक्ष में कोई विशेष हवा नहीं बना पाए, कभी देश में प्रमुख राजनीतिक दल रही बसपा अब अपनी राष्ट्रीय मान्यता बचाने का प्रयास कर रही है, उत्तर प्रदेश में चंद्रशेखर रावण भी दलित नेता के तौर पर अपनी पहचान बना रहे है. इसी के चलते मायावती ने बसपा में युवा नेतृत्त्व देने के लिए अपने भतीजे को मैदान में उतारा है.
कांशीराम ने जब अप्रैल 1984 को बहुजन समाज पार्टी का गठन किया था, तब उन्होंने में भी नहीं सोचा होगा कि आगे जाकर बसपा परिवारवाद की भेंट चढ़ जाएगी, मायावती की कार्य कुशलता देखकर कांशीराम ने उन्हें राजनीति में आगे बढ़ाया और अपना उत्तराधिकारी बनाया था. कांशीराम के कारण मायावती चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बन पाई. कांशीराम चाहते तो स्वयं मुख्यमंत्री बन सकते थे. मगर वह किंग मेकर को भूमिका में ही रहना चाहते थे. इसलिए उन्होंने मायावती को आगे बढ़ाया. आज उन्हीं मायावती ने अपने भतीजे को पार्टी का उत्तराधिकारी घोषित कर बसपा को परिवारवाद के रास्ते पर धकेल दिया है. वर्तमान समय में बसपा राजनीतिक रूप से कमजोर पड़ गई है. उनके परंपरागत दलित मतदाता भी छिटक रहे हैं.
कांशीराम के जमाने में बसपा का पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, माय प्रदेश,
छत्तीसगढ़ जैसे कई प्रदेशों में बड़ा प्रभाव रहता था, जो अब सिमटने लगा है. बसपा से जीते हुए बहुत से सांसद, विधायक दल बदल कर दूसरे दलों में शामिल हो जाते हैं. जिससे बसपा कमजोर होने लगी है. राजस्थान विधानसभा के 2008 व 2018 के चुनाव में बसपा से 6-6 विधायक दुबारा जीते वे मगर दोनों ही बार सभी विधायकों ने कांग्रेस में विलय कर गहलोत सरकार में मंत्री व अन्य लाभकारी पदों पर बैठ गए थे. कभी कैडर पार्टी का मुख्य आधार होता था. मगर आज पार्टी में केडर नाम मात्र का भी नहीं बचा है. पार्टी के अधिकांश बड़े पदों पर दलबदलुओं का कब्जा हो गया है. मायावती ना तो भाजपा के साथ जाना चाहती है और ना ही इडिया गठबंधन में शामिल होना चाहती है. ऐसे में एकला चलो की नीति बसपा के लिए आत्मघाती साबित हो रही है वहां पार्टी को
वैसे भी विषम परिस्थित्तियों का मुकाबला करने के लिए मायावती को किसी युवा नेता की तलाश थी, मगर उन्होंने किसी बाहरी व्यक्ति पर भरोसा करने की बजाय अपने भतीजे को ही अपना
उत्तराधिकारी बनाना बेहतर समझा. हाल ही में समाप्त हुए राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना व मिजोरम विधानसभा के चुनाव में बसपा का ग्राफ गिरा है. राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ जैसे हिंदी पट्टी वाले प्रदेशों में बहुजन समाज पार्टी एक तीसरे विकल्प के रूप में अपनी ताकत का एहसास कराती आई थी, मगर इस बार के विधानसभा चुनाव में बसपा का ग्राफ जीरो पर हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में बसपा को 4 प्रतिशत बोट व 6 सीटों पर जीत मिली थी. मगर इस बार यहां बसपा 1.82 प्रतिशत वोटों के साथ मात्र दो सीटों पर ही सिमट गई है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में बसपा को मात्र 721037 बोट मिले हैं, मध्य प्रदेश में पिछली बार बसपा को दो सीट व 5.01 प्रतिशत वोट मिले थे. जबकि इस बार के चुनाव में वहां बसपा को 3.40 प्रतिशत यानी 14,77,202 बोट तो मिल गए मगर सीट एक भी नहीं मिली. इसी तरह छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पिछली बार बसपा को दो सीटों के साथ 552313 यानी 3.9 प्रतिशत बोट मिले थे, मगर इस चुनाव में वहां बसपा को सीट तो एक भी नहीं मिली, बसपा को 319903 यानी 2.05 प्रतिशत वोट ही मिले हैं. तेलंगाना में बसपा का खाता भी नहीं खुला. वहां पार्टी को 321074 यानी 1.37 प्रतिशत वोट मिले हैं. मिजोरम में तो वैसे ही बसपा का कोई नाम लेवा नहीं है. 2022 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा 53 सीटों पर चुनाव लड़ी मगर एक भी नहीं जीत पावी.
14613 यानी 35
प्रतिशत मत मिले
गुजरात
विधानसभा के
पिछले चुनाव में
बसपा ने 101
सीटों पर चुनाव
लड़ा था. जिसमें
100 सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के जमानत जब्त हो गई थी, वहां पार्टी को मात्र 158123 पानी 0.5 प्रतिशत मत मिले थे. उत्तराखंड में बसपा के दो और पंजाब में एक विधायक है.
उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी महज एक सीट ही जोत सकी थी. वहां बसपा को सिर्फ 12.88 प्रतिशत मत मिले थे. वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में 19 सीट व 22.31 प्रतिशत वोट मिले थे. 2012 को विधानसभा चुनाव में बसपा को उत्तर प्रदेश में 80 सीटों के साथ 25.91 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं 2007 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने 30.43 प्रतिशत वोटो के साथ 206 सीट जीतकर अपने दम पर सरकार बनाई थी. 2002 के चुनाव में बसपा को 99 सीट ब 23.6 प्रतिशत बोट मिले थे. 1996 के चुनाव में 67 सीट व 19.64 प्रतिशत वोट मिले थे. 1993 के चुनाव में 67 सीट ब 11, 12 प्रतिशत बोट, 1991 के चुनाव में 12 वोट व 9.44 प्रतिशत बोट मिले थे. 1989 के चुनाव में पहली बार बसपा ने उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़कर 13 सीट तथा 9.41 प्रतिशत वोट पाए थे ।राजस्थान विधानसभा के 2008 व 2018 के चुनाव में बसपा से 6-6 विधायक चुनाव जीते थे. मगर दोनों ही बार सभी विधायकों ने कांग्रेस में विलय कर गहलोत सरकार में मंत्री व अन्य लाभकारी पदों पर बैठ गए थे. कभी कैडर पार्टी का मुख्य आधार होता था, मगर आज पार्टी में कैडर नाममात्र का भी नहीं बचा है. पार्टी के अधिकांश बड़े पदों पर दलबदलुओं का कब्जा हो गया है. मायावती ना तो भारतीय जनता पार्टी के साथ जाना चाहती है और ना ही कांग्रेस पार्टी संबंधित इंडिया गठबंधन में शामिल होना चाहती है
एकला चलो की नीति पर आगे बढ़ रहीं बीएसपी
Leave a comment