मौसम विभाग का अलर्ट, बदल रहा वातावरण का मिजाज
■ भंडारा, . एक बार फिर भारतीय मौसम विभाग ने नागरिकों को अलर्ट किया है. इस अलर्ट में भंडारा समेत पूर्वी विदर्भ में हल्की से मध्यम किस्म की बारिश होने का अंदाजा व्यक्त किया गया है. बिजली की चमक और बादलों की गरज के साथ यह बारिश होगी. 24 से 26 फरवरी के दौरान यह बारिश होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. बारिश के इस अनुमान के चलते किसानों में दहशत निर्माण हो गई है. क्योंकि हाल ही में बारिश और ओलावृष्टि होने के बाद किसानों को बड़ा नुकसान हो गया था. नुकसान के पंचनामे की प्रक्रिया अभी भी चल रही है. पिछले कुछ दिनों से निरंतर गर्मी बढ़ने लगी है. पिछले दिनों हुई मानसून की वापसी के बाद बढ़ा हुआ तापमान कम होने के बजाय बढ़ रहा है. भंडारा शहर में 21 फरवरी को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. पिछले कुछ दिनों से भंडारा शहर का तापमान कम ज्यादा हो रहा है.. इस तरह का बढ़ा हुआ तापमान होली के आसपास देखा जाता है लेकिन इस बार तापमान समय से पहले बढ़ने लगा है. इस बार बरसात के मौसम में बारिश भी औसत के लगभग रही है. इसलिए इस बार गर्मी का प्रकोप अधिक दिखाई दे तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए.
रात में चलती है तेज हवा
पिछले कुछ दिनों से तापमान में तेजी के वृद्धि होने लगी है. इसके बाद भी पिछले दो दिनों से रात्रि के समय तेज हवाएं चलने लगी है. 21-22 फरवरी की पूरी रात जमकर हवा चलती रही. इसकी वजह से दिन भर सूरज के तपने के बाद मौसम में जो गर्माहट पैदा हुई उसे उन हवाओं ने कम कर दिया. बल्कि यह कहा जाए कि इन हवाओं के कारण लोगों को सोते समय ओढ़ने के लिए मजबूर कर दिया. वैसे जिले में हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है.
बार-बार बदल रहा हवा का रुख
जिले में मंगलवार और बुधवार की रात कुछ ठंडक महसूस की गई. हालांकि, अधिकतम या न्यूनतम तापमान में कमी नहीं हुई. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 24 से 26 फरवरी के दौरान बादल छाए रह सकते हैं. बादलों की गरज के साथ ही बिजली की चमक भी होगी. इस दौरान बारिश होने की संभावना भी व्यक्त की गई है. इस बारिश से अधिकतम तापमान में कुछ कमी देखने को मिल सकती है. लेकिन रात के तापमान में ही यह कमी होगी. दिन का तापमान वैसे ही स्थिर बना रह सकेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि वर्तमान समय में महाराष्ट्र के कुछ इलाके में चक्रवात बना है. इसी चक्रवात के कारण हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है.
24 से 26 के दौरान विदर्भ क्षेत्र में फिर होगी बारिश
Leave a comment